बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के 210882 लोगों में से 170811 पहला तथा 40435 लोग दूसरा डोज लगवा चुके है
बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोविड के संभावित तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। इसी के तहत कोविड टीकाकरण में तेजी लायी गयी थी लेकिन आये दिन वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। पिछले तीन दिनों से जिले में कोविड वैक्सीन की किल्लत है। आज तो पूरी तरह से वैक्सीन ही समाप्त हो गया। इसके बाद शुक्रवार को जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य ठप रहने की प्रबल संभावना हो गयी है।
हालांकि इन सब के बावजूद जिले में कोविड वैक्सीन देने की रफ्तार ठीक-ठाक रही है। अब तक 30.3 फीसदी लोगों को कोविड टीका का पहला डोज तथा 6.3 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। जिले में दोनों डोज मिलाकर जितने लोगों को वैक्सीन दिया जाना है उसके अनुसार 18.3 फीसदी लोग वैक्सीनेटेड हो चुके है।
सरकार एवं स्वास्थ्य महकमा का मानना है कि सघन आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड फैलने की रफ्तार अधिक होती है और ऐसे में अगर कोविड की रफ्तार रोकनी है तो सबसे पहले शहरी क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन को गति देनी होगी। इसी को ध्यान में रखकर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन को गति दी गयी है। जिले में कुल 295 वार्ड बनाये गये है। जिनमें 46 वार्ड बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में है।
वैक्सीनेशन पर अगर नजर डाली जाय तो बिहारशरीफ शहरी के 46 वार्डों में 2 लाख 10 हजार 882 लोगों को कोविड का टीका दिये जाने का लक्ष्य है। यह वो लोग है जिनकी आयु 18 या उससे अधिक है। इसके विरुद्ध बिहारशरीफ के 1 लाख 78 हजार 811 यानी 81 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इसी प्रकार 40435 लोगों को 22 जुलाई तक कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है जो कि लगभग 19.2 फीसदी है।
पिछले तीन दिनों से जिले में कोविड वैक्सीन की कमी रही है। बावजूद इसके बिहारशरीफ शहर में 22 जुलाई को 630, 21 जुलाई को 870 तथा 20 जुलाई को 3240 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। वहीं 1368 लोगों को 22 जुलाई को, 21 जुलाई को 1480 तथा 20 जुलाई को 3158 लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। हालांकि इन तीन दिनों में 20 जुलाई को गिरियक में 40, सरमेरा में 70, बिंद में 20 लोगों को वैक्सीन दिया गया। जबकि 21 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन नहीं हुआ। 22 जुलाई को बिहारशरीफ के अलावे बिंद में 60 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है।
जिले में कोविड वैक्सीनेशन में पहले पायदान पर जहां बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र है। यहां के 81 फीसदी लोग पहला तथा 19.2 फीसदी लोग दूसरा डोज ले चुके है। जबकि दूसरे स्थान पर रहे बिंद में 43.6 फीसदी लोग प्रथम तथा 7.8 फीसदी लोग दूसरा डोज ले चुके है। कतरीसराय के 42.5 पहला, 10.6 फीसदी दूसरा, गिरियक के 39.4 फीसदी पहला तथा 9 फीसदी दूसरा, थरथरी 31.6 फीसदी पहला तथा 6 फीसदी दूसरा, परबलपुर के 30.1 फीसदी पहला तथा 6.3 फीसदी दूसरा डोज ले चुके है।
इसी प्रकार करायपरशुराय के 29.3 फीसदी पहला तथा 6 फीसदी दूसरा, बेन के 28.8 फीसदी पहला तथा 4.9 फीसदी दूसरा, राजगीर के 26.3 फीसदी पहला तथा 6.6 फीसदी दूसरा, सरमेरा के 25.9 फीसदी पहला तथा 4 फीसदी दूसरा, नगरनौसा के 25.4 फीसदी पहला तथा 5.3 फीसदी दूसरा, हरनौत के 24.9 फीसदी पहला तथा 6.7 फीसदी दूसरा, एकंगरसराय के 24.2 फीसदी पहला तथा 4.8 फीसदी दूसरा, रहुई के 23.1 फीसदी पहला तथा 3.6 फीसदी दूसरा, नूरसराय के 23 फीसदी पहला तथा 4.2 फीसदी दूसरा, चंडी के 22.1 फीसदी पहला तथा 4.4 फीसदी दूसरा, सिलाव के 21 फीसदी पहला तथा 2.8 फीसदी दूसरा, हिलसा के 20.5 फीसदी पहला तथा 3.5 फीसदी दूसरा, अस्थावां के 20 फीसदी पहला तथा 3.4 फीसदी दूसरा, इस्लामपुर के 18.6 फीसदी पहला तथा 3 फीसदी दूसरा तथा बिहारशरीफ सदर के 18.3 फीसदी लोग पहला तथा 4.5 फीसदी लोग दूसरा डोज वैक्सीन का ले चुके है।
इस प्रकार जिले के 20 लाख 41 हजार 404 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। जिसके विरुद्ध 22 जुलाई तक 6 लाख 19 हजार 82 लोगों को यानी 30.3 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं 1 लाख 28 हजार 485 लोग जो कि 6.3 फीसदी हिस्सा होता है वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा चुके है।