पटना

छापेमारी में भारी मात्रा में डाबर कम्पनी का नकली उत्पाद बरामद


कंपनी के अधिकारी के शिकायत पर काको के बाजार टोला में की छापेमारी

काको। स्थानीय थाने की पुलिस ने डाबर कम्पनी के एक अधिाकारी के साथ बाजार टोला में छापेमारी कर डाबर कंपनी का नकली उत्पाद व सामग्री के निर्माण और बिक्री किए जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सामग्री और निर्माण से संबंधित रैपर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बरामद सामग्री जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया है।

थानाधयक्ष अक्षयबर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार के साथ पुलिस ने मंगलबार की रात बाजार टोला निवासी मो. हासिम के घर छापेमारी की। छापेमारी मे डाबर इंडिया लिमिटेड का करीब 1000 बोतल तेल समेत भारी मात्रा में रैपर भी बरामद किया गया। साथ ही धंधेबाज मो. हासिम को मौके से गिरफ्तार किया है। उक्त धंधेबाज चोरी छिपे नकली उत्पाद पर कंपनी का लेबल लगाकर बाजार में बेचने का काम करतें थे। मामले में डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार  के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की गई है।