विशेष न्यायाधीश पास्को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद तिवारी की अदालत ने शादी का झांसा देकर नाबालिक युवती से यौन शोषण के मामले में राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू निवासी खोजवा थाना भेलूपुर के ऊपर थाना आदमपुर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। आवेदिका की ओर से वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता वीरेश्वर नाथ श्रीवास्तव, विपिन पाठक, हर्षित सिंह ने पक्ष रखा। आवेदिका के अनुसार थाना भेलूपुर, खोजवा का निवासी राजकुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद ने शादी का झांसा देकर पिछले कई सालों से यौन सम्बन्ध बनाता रहा। जब प्रार्थिनी ने शादी के लिए बात रखी तो दोनों घर वालो के बीच नोट्रीयल लिखा पड़ी हुई। काफ ी समय बीत जाने के बाद भी जब शादी नही किया तो फिर मेरे घर वाले जोर डाला तो नोट्रीयल शादी कर उसके घर वाले विदाई करने के लिए कुछ समय मांगा। समय बीत जाने पर भी जब विदाई नही हुई तो मेरे घर वाले उनके घर वालो से बात किये तो सभी लोग मुकर गए।
मटर की दूसरी खेप खाड़ी देश को भेजी गयी
अन्तरराष्टï्रीय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से गुरुवार को हरी मटर की दुसरी खेप को खाड़ी देशों के लिये भेजा गया। प्राप्त विवरण के अनुसार खाड़ी देशों में पुर्वांचल के किसानो द्वारा उनके खेतों में पैदा की गयी हरी सब्जियों की मांग को देखते हुए लगभग साढ़े दस कुंतल हरे मटर को कार्गो से हवाई जहाज द्वारा भेजा गया जिसे इंडिगो का विमान देलही होते हुए शारजाह लेकर पहुंचेगा। बताते चले कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप एपीडा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त मदद से वाराणसी जिले को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे किसानों को अधिकाधिक उनकी फसलों का दाम मिल पाये जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
लुटेरे की तलाशमें चोलापुर पुलिस पहुंची शाहजहांपुर
लूट की घटनाके मामलेमें फरार अपराधी की खोजबीनमें चोलापुर पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। वह स्थानीय पुलिसकी मददसे लुटेरे की तलाश कर रही है। ज्ञातव्य है कि चोलापुर थाना क्षेत्रके बलरामगंज में पिछले दिनों चोरी और लूटके प्रयासके मामलेमें आरोपी रामपाल मारवाणी बधिक तथा परसादी मारवाडी निवासी निगोही शाहजहांपुरके खिलाफ चोलापुर थानेमें धारा ४५७, ३८२, ३०७, ४११ आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामलेमें एसीजीएम प्रथम द्वारा ८२ सीआरपी सी की कुर्कीका वारंट जारी किया गया था। नोटिस चश्पा करनेके लिए चोलापुर पुलिस गुरुवारको शाहजहांपुर पहुंची थी। पुलिस टीम ने नोटिस चश्पा कर आरोपियोंकी तलाशमें जुटी है।