उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक कानपुर के बर्रा 2 सब्जी मंडी में अपराधियों ने कार सवार समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मार्केट में बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर फायरिंग। हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। बाजार में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। घटना के बाद कुछ युवक आनन-फानन में समाजवादी पार्टी के नेता को मोटरसाइकिल से इलाज के लिए नजदीकी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।