जहानाबाद। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मीरगंज गांव निवासी मुन्ना कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नोआवां गांव के कन्हैया कुमार को गोली मार दिया था जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। इस बाबत एसपी दीपक रंजन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। पुलिस ने मुन्ना कुमार के घर को घेरकर तलाशी ली जिसमें उसके घर से एक बड़ा थर्नेट, एक देसी कट्टा एवं 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही गोली चलाने वाले मुन्ना कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि शुक्रवार की देर शाम कन्हैया कुमार छठ पूजा के लिए नोआवा घाट पर डेकोरेशन का कार्य कर रहा था। इसी क्रम में कुछ सामान लाने के लिए मीरगंज गांव पन्ना मिस्त्री के यहां गया था। इसी बीच आरोपी ने इस गांव में आने पर आपत्ति दर्ज की और फि़र दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसी बीच मुन्ना कुमार ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। आनन फ़ानन में कन्हैया को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को पीएमसीएच रफ़ेर कर दिया गया था। हालांकि इस मामलें में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।