Post Views:
562
- नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 दर्ज किए जाने के साथ ही वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को AQI में बुधवार की तुलना में मामूली सुधार आया है, जो कल 375 था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं आएगा। वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले सीपीसीबी की ‘समीर ऐप’ के अनुसार, AQI गुरुवार सुबह आठ बजे फरीदाबाद में 354, गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 324, गुरुग्राम में 325 और नोएडा में 333 रहा।