पटना

नालंदा डीएम ने वैक्सीन लेकर दूसरे चरण के वैक्सिनेशन का किया शुभारंभ


बिहारशरीफ (आससे)। कोविड के विरुद्ध चल रहा जंग लगातार आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाये जाने के बाद अब सरकार के आदेश पर फ्रंट वॉरियर्स को कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। शनिवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कोविड वैक्सीन लेकर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक जीएनएम ने डीएम को वैक्सीन लगाया, जिसके बाद वैक्सीन के नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी ने अन्य वारियरों को वैक्सीन लेने की अपील की, जिसके तहत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य संबंधित लोगों ने आज कोविड-19 वैक्सीन लिया।