पटना

पटना: 25 फरवरी को प्रारंभिक स्कूलों के लिए चयनित सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। 90762 प्रांरभिक शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एक साथ 25 फरवरी को मिलेगा। प्रखंड और जिला मुख्यालय में कैंप में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पंचायत और प्रखंड नियोजन इकाई के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रखंड मुख्यालय में मिलेगा।

नगर निकाय नियोजन इकाई के लिए चयनित को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय में मिलेगा। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच फरवरी के तीसरे सप्ताह में पूरा कराना है। वैसे चयनित जिनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजा है।

अपर मुख्य सचिव ने चेताया है कि चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जांच में शिथिलता की जिम्मेदारी डीईओ की होगी। दो चरण में 38014 शिक्षक अभ्यर्थी चचनित हैं। तीसरे चरण में 17 से 28 जनवरी तक 1368 नियोजन इकाइयों की 12495 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी है।

कुल रिक्ति और दो चरणों में चयनित अभ्यर्थियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि लगभग आधे यानी 45 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

पहले से चयनित 38 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच करायी जा रही है। इसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हो सकी है। चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांच पूरा कराने के लिए जिलों को पहले भी निर्देश दिए गए थे।