पटना

बेगूसराय: 5 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज


बेगूसराय (आससे)। फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं धीरे-धीरे फर्जी शिक्षकों के ऊपर निगरानी विभाग शिकंजा कसते जा रही है। इसी कड़ी में फर्जी सर्टीफिकेट पर नौकरी करने के आरोप में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के पांच शिक्षकों की नौकरी जाना लगभग तय मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चेरिया बरियारपुर थाना में निगरानी विभाग द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उन आरोपित पांचों शिक्षक के विरुद्ध फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र होने का आरोप निगरानी ने लगाया है। सरकार के आंख में धूल झोंककर फर्जी सर्टिफिकेट फॉर्म नौकरी प्राप्त कर ली थी, सर्टिफिकेट जांच के क्रम में पाया गया कि वे सभी पांचों शिक्षक फर्जी हैं।

जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें मंझौल पंचायत एक के कमला उर्दू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक फखरुद्दीन यजदानी, पबड़ा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पबड़ा घाट के शिक्षक रंजीत पासवान और मुन्नी कुमारी, पबड़ा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी पबड़ा के शिक्षक कमलसेन सिंह शामिल है।