नई दिल्ली, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने टर्म- 2 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अनुसार, बोर्ड ने टर्म-2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सैंपल क्वैश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। बाेर्ड ने पेपर क्वैश्चन पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम भी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर रिलीज कर दिए हैं। सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10, 12 के सैंपल पेपर में ऐसे प्रश्न होते हैं, जो आगामी बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स दूसरे टर्म की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल से पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 2 के सैंपल पेपर में चैप्टर और यूनिट शामिल हैं, जिन्हें टर्म 2 में शामिल किया जाना है।
CBSE Term II Exam 2022: 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स सैंपल क्वेश्चन पेपर ऐसे करें डाउनलोड
10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स सैंपल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स सीबीएसई एकेडमिक की आधिकारिक साइट cbseacademic.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई टर्म 2 सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सैंपल प्रश्न पत्र लिंक मिलेगा। अब उस पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद उस विषय के नाम पर दबाएं जिसके लिए आप पेपर का नमूना लेना चाहते हैं। एक बार इसके खुलने के बाद पेज को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।