बलिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों से सरसों तेल एवं रिफाइंड तेल के ५ प्रकार के नमूनें जाँच के लिये संग्रहित किये। इस काररवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। प्रवर्तन दल आर्य समाज रोड पर छापेमारी कर प्रतिष्ठानों से १ पतंजलि का कच्ची घानी सरसों तेल, १ फाच्र्यून ब्रांड कच्ची घानी का नमूना लिया। तत्पश्चात अन्य प्रतिष्ठान से १ इंजन ब्राण्ड सरसों तेल तथा बैल कोल्हू ब्राण्ड कच्ची घानी सरसों तेल तथा ओक्डेनगंज चौराहे स्थित प्रतिष्ठान से १ मंगला ब्राण्ड एडिबल ब्लेंडेड वेजिटेबल आयल का नमूना लिया। विभाग की काररवाई से बाज़ार में हडकम्प मच गया और क्षेत्र की सारी दुकाने बंद हो गई। अभिहित अधिकारी ने बताया कि मिलावट की रोकथाम हेतु विभाग सक्रियता के साथ छापेमारी कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रखेगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सरसों का तेल और ब्लेंडेड आयल खुले में विक्रय करना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबन्धित है। उक्त छापेमारी दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार और संतोष कुमार सम्मिलित रहे।