सेवापुरी। विकासखंड सेवापुरी के हरिहरपुर ग्राम पंचायत में एक सेकेट्री द्वारा धोखाधड़ी एवं जाल फरेब करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि २०२० में रहे पूर्व सेकेट्री मनोज कुमार ने मृत्यु पन्जिका में ढेर सारा फर्जीवाड़ा कर मूल पत्रावली ही गायब कर दिया गया आश्चर्य की बात तो यह है कि इसकी सूचना नहीं विभाग को दिया गया और नहीं थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसकी जानकारी तब हुई जब गांव में एक फर्जी मृत्यु सर्टिफिकेट जारी किया गया और उसकी जांच जब परिजनों द्वारा करवाया गया, तो इसका खुलासा हुआ। वहीं वर्तमान सेकेट्री कन्हैया लाल द्वारा बताया गया कि अगस्त में हमने चार्ज लिया और मृत्यु पंजिका हमें चार्ज में नहीं दिया गया और जून में ही रजिस्टर गायब हो गया था लेकिन वर्तमान सेकेट्री के द्वारा भी उच्चाधिकारियों को बताना मुनासिब नहीं समझा गया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान एवं पूर्व सेकेट्री द्वारा मृत्यु पंजिका रजिस्टर के साथ काफी छेड़छाड़ किया गया है जिसको छिपाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है। वहीं इस मामले में जब सेवापुरी विकास खंड एडीओ पंचायत रमेश चंद दुबे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अभीतक मुझे कोई जानकारी नहीं है अगर इस तरह का कृत्य वर्तमान एवं पूर्व सेकेट्री द्वारा किया गया है तो इसकी जांच कराकर उनके विरुद्ध विधिक काररवाई की जायेगी।
Related Articles
किसानोंको दी गयी औषधीय खेती की जानकारी वैज्ञानिकों का जोर
Post Views: 685 काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रायोगिक औषधि एवं शल्य अनुसंधान केंद्र तथा सीड डिवीजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से बुधवार को को चंदौली के बबुरी स्थित श्रीकंठपुर गांव में किसानों को मेडिसिनल प्लांट की खेती के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक […]
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, जानिए क्या है मामला?
Post Views: 7,713 आजमगढ़. उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Anari) से आजमगढ़ पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है. इस संबंध में आजमगढ़ की गैंगस्टर कोर्ट (Gangster Court) ने पुलिस को पूछताछ करने की अनुमति दे दी है. अब पूछताछ के लिए सोमवार को आज़मगढ़ से बांदा […]
कृषि तकनीकको लैबसे निकालकर खेतोंतक पहुंचायें-आनंदी बेन
Post Views: 760 राज्यपाल ने कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय भैरोतालाब परिसर का किया लोकार्पण राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कृषि तकनीक को लैब से निकालकर लैंड तक पहुंचाये। कृषि के छात्रों को कुछ सीखना है, देखना है तो उन्हें खेतों तक जाना होगा। छात्र थ्योरी और प्रैक्टिल तो […]