पटना

रूपौली: खाना बनाने के दौरान लगी आग, चार परिवार का आशियाना राख


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पूरब पंचायत स्थित वार्ड 10 तीनघरिया टोला गांव में अचानक आग लग जाने से चार परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण खाना बनाने के दौरान बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गई। आग की तेज लपटें उठती देख हो हल्ला होने लगा। जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी और चार परिवार का घर अग्नि के भेंट चढ़ चुका था। वैसे तो ग्रामीणों के सहयोग से ही आग पर काबू पाया गया। किन्तु सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंच चुकी।

पीड़ित परिवार में महेश्वर महतो, मोती महतो, रोहिन कुमार और नारायण महतो का नाम सामने आया। दिए आवेदन के आलोक में बताया गया है कि आगजनी की इस घटना में सभी चारो लोगों के घरों में रखा नगदी के साथ-साथ जेवरात, अनाज, कपड़ा आदि सहित सभी सामान जलकर राख हो गया।

अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने बताया कि अधिनस्थ हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दे दिया गया है। जांच प्रतिवेदन आते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।