इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की सशक्त सेना ने प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान का खंडन किया है जिसमें सरकार को गिराने के पीछे अमेरिका की साजिश होने की बात कही गई थी। सेना ने कहा कि देश के आंतरिक मामलों में अमेरिका का कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी (NSC) की 27 मार्च को बैठक हुई थी।
पाकिस्तान की सेना ने बीते रविवार को आधिकारिक बयान दिया था। सेना ने कहा था कि उसका पाकिस्तान में जारी राजनीतिक हालात से कोई लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना ने देश में आधे से अधिक समय तक शासन किया है। साथ ही सेना का देश की सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में दखल भी रहा है। 8 मार्च को पाकिस्तान का राजनीतिक हलचल तब बढ़ गया जब विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बात कही। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे ‘विदेशी साजिश’ करार दिया। प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुसार सेना के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की थी और राजनीतिक गतिरोध को हल करने के लिए तीन विकल्पों की पेशकश की। इनमें इस्तीफा देना, अविश्वास का सामना करना या जल्द चुनाव कराना शामिल था।