नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। KKR vs DC IPL 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर और पृथ्वी शा ने शुरुआत की। दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने 5 विकेट पर 215 रन बनाए। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की तरफ से रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 8.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 31 जबकि नीतीश राणा 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
कोलकाता की पारी, ओपनिंग जोड़ी रही नाकाम
कोलकाता को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा। उन्हें खलील ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 रन की पारी खेली। रहाणे के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 8 रन बनाए, उन्हें खलील अहमद ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया।
दिल्ली की पारी, वार्नर और पृथ्वी का अर्धशतक
दिल्ली की तरफ से वार्नर और पृथ्वी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।पृथ्वी 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। दूसके विकेट के रूप में पंत आउट हुए, उन्हें आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 27 रन की छोटी से पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में ललित यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दिल्ली को चौथा झटका पावेल के रूप में लगा। उन्हें 8 रन के स्कोर पर सुनील ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। 5वें विकेट के रूप में वार्नर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने रहाणे के हाथों कैच कराया। उन्होंने 61 रन की तेज-तर्रार पारी खेली।