धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव में सोमवार को ठूंठ की आग से 11 लोगों के 2 खपरैल के 23 झोपड़ी कुल 25 मकान आग के चपेट में आ गये। जिसमें 80,000 नगदी सहित घर गृहस्थी का सामान जल गया। पांच सौ एकड़ ठूंठ भी जल गया। गनीमत रहा ग्रामीण बच्चों एवं पशुओं बाहर निकाल दिए लेकिन कुछ पशु आग के चपेट मे आने से झूलस गये। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस एवं एक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने देर शाम आग पर काबू पाया।नही तो पुरा गांव जल सकता था। कंदवा के अमड़ा, बहेरा, बकौड़ी, बसंतपुर, अदसड़ अरंगी तेल्हरा के सीवान में लगी आग हवा के झोंको से दरौली गांव के दक्षिण तरफ बांस में होते हर्जन बस्ती में पकड़ लिया और देखते ही धूं धूं कर एक बाद एक खपरैल, झोपड़ी के मकान को अपने आगोश में ले लिया। हवा से आग का तेवर देख लोग शोर मचाते अपने अपने घरों से भाग खड़े हुए । लाख प्रयास के बाद आग खुब तांडव मचाया। जिसमें। विजेन्द्र राम की चार मड़ई, विनोद की तीन मड़ई, सियाराम की पाँच मड़ई । रमाशंकर की तीन मड़ई, विलोक की दो मड़ाई, चतुरी की चार मड़ई, परमानंद की तीन मड़ईएजयकीशुन दो मड़ई जली। रमाशंकर का 80,000, राधेश्याम विनोद की एक एक भैंस झुलस गयी और सभी लोगों के घर रखा चावल गेहूं, चना,सरसों, कपड़ा, चारपाई, विस्तार बर्तन आदि समान जल गया । आग के तांडव से कुछ लोग खुले आसमान के निचे आ गये हैं घर में खाने अन्य नही रह गयें हैं। वही सीवान में सिवनारायण की मशीन पर खड़ी थ्रेसर, चारा मशीन ट्रेक्टर का टाली गेहूँ के साथ जल गयें । सीवान में ग्रामीणों के 50 उपली का ढेर जल गयें। आग बुझाने में कंदवा 112 नम्बर पुलिस व गांव के ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों के सतर्कता से देर शाम आग बुझाई गयी नही तो पुरी दरौली बस्ती जल सकती थी। इस संबंध में ग्राम प्रधान बिन्दु यादव ईश्वर कुमार मुन्ना सिंह अजित सिंह ने पीडि़तों को जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सहायता राशि दिलाए जाने की मांग किया है। समाचार दिये तक कोई भी प्रशासनिक अफसर मौके पर नहीं पहुंचे थे।
Related Articles
चंदौली। गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 967 चंदौली। परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी ने वर्ष 1990 के शारदीय नवरात्र के द्वितीया तिथि को उपस्थित श्रद्धालुओं व भक्तगणों को अपने आर्शीवचन में कहा कि मेरे पांच-पांच बच्चे है, चार लड़कियां है एक लड़का है, उनके परवरिश करने के लिये मेरे पास कुछ नहीं रह गया है, न मुझे […]
चंदौली। गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 955 चंदौली। भोजन नहीं मिलता रहा, एक टाइम भी मिल जाये तो मैं बहुत अच्छा समझता था कि दो तीन सांझ तक मेरा चल जायेगा मैं किसी के गली या गुच्चियों में खड़ा होता था, मै तिरस्कृत किया जाता था, वहां से भगा दिया जाता था, या तो मेरे पास वस्त्र का हीनता […]
चंदौली। सहकारी समिति खुलवाने को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 575 धानापुर। सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के खड़ान गाँव में निर्मित साधन सहकारी समिति पर ग्रामीण किसानों ने भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद और सांसद विधायक डीएम माँग सुनो के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। बताते चलें समिति पर बीते ढाई तीन सालों से परमानेंट ताला बंद […]