नई दिल्ली, । CBSE Class 12 Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12 की टर्म की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट के अनुसार आज, 2 मई 2022 को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर विषयों का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षा के लिए निर्धारित स्कीम के अनुसार, हिंदी टर्म 2 एग्जाम के लिए 40 अंक निर्धारित थे। कक्षा 12 टर्म 2 हिंदी कोर सब्जेक्ट के लिए सात प्रश्न पूछे गए थे और इन प्रश्नों में इटर्नल च्वाइस स्टूडेंट्स को दिया गया था। वहीं, हिंदी इलेक्टिव पेपर में दो सेक्शन निर्धारित हैं जिनसे कुल नौ प्रश्न पूछे गए थे।
CBSE Class 12 Term 2 Exam: टर्म 2 हिंदी पेपर एनालिसिस
अब जबकि परीक्षा की समाप्ति हो चुकी है स्टूडेंट्स से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 हिंदी पेपर मॉडरेट-टू-डिफिकल्ट रहा। छात्रों को सीबीएसई टर्म 2 हिंदी का पेपर उम्मीद से अधिक ‘लेंदी’ लगा। ऐसे कुछ छात्र जो कि परीक्षा में 90 फीसदी की उम्मीद लगा रहे थे, उन्होंने अब इस 85 फीसदी तक आने की संभावना जताई। स्टूडेंट्स के रिस्पॉन्स के साथ-साथ जागरणजोश के परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार छात्र सीबीएसई क्लास 12 टर्म 2 हिंदी पेपर बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर के अनुसार ही रहा। एग्जाम एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी प्रश्न सिलेबस के बाहर से नहीं था। हिंदी पेपर के ‘लेंदी’ होने पर एक्टपर्ट्स मानना है कि प्रश्न-पत्र की प्रकृति हमेशा से ही इतनी लेंदी होती रही है। सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 2 हिंदी पेपर की पूरी एनालिसिससे पढ़ें।