मोहाली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। मोहाली पुलिस ने लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के दो गुर्गों को मोहाली से हथियार सहित गिरफ्तार किया है। दोनों को मोहाली पुलिस व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के सांझे आपरेशन दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा में एक्टिव थे।
गिरफ्तार आरोपितोंं की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव किंगरा थाना डबवाली जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपितों से पुलिस को .32 कैलीवर पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस व हरियाणा नंबर एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद हुई है।
दोनों को स्पेशल सूचना पर दारा स्टूडियो जुझार नगर मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ थाना बलौंगी में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (7) व धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित मनप्रीत सिंह मन्ना के संपर्क में भी थेआरोपित गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड में शामिल आरोपित मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के संपर्क में थे।