News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Afghanistan : वायुसेना का c-130J परिवहन विमान 85 से अधिक भारतीय को लेकर पहुंचेगा भारत


  • अफगानिस्तान से 85 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा रहा है अफगानिस्तान से भारतीयों को बाहर निकालना एक कड़ी चुनौती है अभी भी देश के कई लोग वहां फंसे हुए हैं

काबुल : भारतीय वायु सेना के एक C-130J परिवहन विमान शनिवार सुबह काबुल से 85 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए निकाला है और तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान में जिस प्रकार का मानवीय संकट चल रहा है । इन सबके के बीच भारतीयों को जल्द से जल्द स्वदेश वापस लाने की कोशिश की जा रही है । सूत्रों के अऩुसार, शनिवार को बताया कि विमान ने काबुल से उड़ान भरी और ताजिकिस्तान में ईंधन भरने के लिए उतरा है ।

भारत सरकार के अधिकारियों ने काबुल में भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने में मदद कर रहे हैं । आपको बताते दें कि पिछले हफ्ते IAF C-17 परिवहन विमान काबुल से भारतीय राजदूत सहित लगभग 150 लोगों को लेकर भारत वापस लाया गया । अभी भी अफगानिस्तान में कई राजनयिक, अधिकारी , सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय फंसे हुए हैं ।

काबुल के लगभग 40 कर्मचारियों को भी एक अन्य उड़ान में युद्धग्रस्त देश से निकाला गया । लोगों को अफागनिस्तान से निकालने की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में की गई थी क्योंकि हजारों अफगानी देश से बाहर जाने की कोशिश में काबुल हवाईअड्डे पर पहुंचे थे औऱ वे बस किसी तरह से देश से बाहर निकल जाना चाहते थे । 20 साल बाद अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान का शासन हो गया है और लोग इस डर में जी रहे हैं कि तालिबान उनके साथ कब कैसा व्यवहार करेगा । हालांकि इस बार तालिबान का कहना है कि वह महिलाओं को अधिकार देगा और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जिस तरह की घटनाएं अफगानिस्तान में हो रही है । उनकी बातों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है ।