Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Agnipath Scheme Protest: केंद्र पर भड़क उठे लालू के लाल, खेसारी लाल ने भी कह दी बड़ी बात


पटना, । अग्निपथ योजना पर बिहार के कई जिलों में चल रहे बवाल के बीच सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा के नेता इस घटना के लिए राजद पर निशाना साध रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि राजद के गुंडे बवाल कर रहे हैं। इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के पुत्र तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब बड़े पुत्र तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने भी इसको लेकर केंद्र पर हमला किया है। 

जुमलावीरों से स‍तर्क रहें, सावधान रहें

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अजीब बात है न, देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले अब देश सेवा के लिए स्‍कीम बांट रहे हैं। जुमलावीरों से सतर्क रहें, सावधान रहें। एक दिन पूर्व उन्‍होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। कहा था कि बड़ा ही बेकार आदमी है ये, हर बार कुछ न कुछ उलूल जुलूल फैसले लेता है। तमाम तरह की भारतीय नियोक्‍ताओं को क्षति पहुंचवाता है। इसमें भी उन्‍होंने लिखा है कि जुमलावीरों से सतर्क रहें, सावधान रहें।

खेसारी लाल ने भोजपुरी में की अपील 

वहीं भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपील की है कि हंंगामा नहीं करें। शांति से सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। भोजपुरी भाषा में किए गए ट्वीट में खेसारीलाल ने लिखा है, भाई लोग, ई हो-हल्‍ला आउर हंगामा करे से कुछ हासिल ना होई। शांति से आपन बात सरकार के पहुंचाए के जरूरत बा। समाधन निकली। ऐसे रेल जला के और लेाग के परेशान करे के जरूरत नइखे। बाकी, जय हिंद। जय भारत। अपन भाई खेसारी के ई बात मान ला।