नई दिल्ली, क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत-पाक की टीमें आमने-सामने होती है तो फैंस को एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को जरूर मिलता है। भारत-पाक के मैच का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मैच का क्रेज ही कुछ ऐसा रहता है कि बाजार बंद हो जाते है, सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।
अब भारतीय फैंस को सिर्फ 2 सितंबर का इंतजार है, जब एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई को जारी किया गया। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर से अपना अभियान शुरू करेगी।
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया
दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के पाकिस्तान दौरा करने से साफ इन्कार कर दिया था।
ऐसे में अब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। मुल्तान एक और लाहौर तीन मैचों की मेजबानी करेगा। वहीं, श्रीलंका के कैंड़ी में तीन और कोलंबो में फाइनल सहित 6 मैच खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
IND vs PAK Asia Cup 2023: 15 दिन में कुल 3 बार आपस में भिड़ सकते है भारत-पाक
एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत और नेपाल टीम शामिल है। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम है। पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
वहीं, 2 सितंबर को भारत-पाक (IND VS PAK) के बीच कैंडी में मैच खेला जाएगा। ग्रुप-बी का पहला मैच 31 अगस्त को कैंडी में होगा। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में एंटर करेगी। भारत के ग्रुप-ए में पाकिस्तान और नेपाल है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया अगले राउंड में पहुंच जाएगी। वहीं, पाकिस्तान के भी इस राउंड में क्वालीफाई करने की उम्मीदें है। इसके बाद भारत-पाक के बीच दूसरा मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
सुपर-4 राउंड की टॉप-2 टीमें फाइनल में एंटर करेगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन दिखाया तो दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर को तीसरा मैच देखने को मिल सकता है। ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
IND vs PAK: एशिया कप में ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से भारत ने 9 मैच और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते है। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है। टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 5 में 4 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है।