Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Battery Swipping Policy: बाउंस इन्फिनिटी देश के 10 शहरों में स्थापित करेगा 300 चार्जिंग स्टेशन्स


नई दिल्ली, ।  देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई स्टार्टअप कंपनियां आगे आ रही हैं, वहीं भारत सरकार भी ईवी इडस्ट्री को गति देने के लिए बैटरी स्वाइपिंग नीति को अगले 3-4 महीने में लागू कर देगी। इसी क्रम में घरेलू स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन बाउंस इन्फिनिटी ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह देश भर के 10 शहरों में प्रत्येक में 300 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है।

चार्जिंग स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

बैटरी स्वाइपिंग नीति के मुताबिक, ऐसे चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आप चार्जिंग के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी दे सकते हैं और वहां अपनी बैटरी को बदल भी सकते हैं। बाउंस द्वारा आगे लगाए जाने वाले स्टेशन्स पर भी ये सुविधा मिल सकती है।

उदाहरण के लिए आप इलेक्ट्रिक स्कूटर से दिल्ली के किसी एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे हैं और रास्ते में आपके स्कूटर की बैटरी की चार्जिंग खत्म होने वाली है तो ऐसे में आप अपने निकटतम चार्जिंग स्टेशन पर जाकर अपने स्कूटर की डिस्चार्ज बैटरी को वहां देकर चार्ज बैटरी वहां से ले सकेंगे। या फिर समय रहता है तो, चार्जिंग स्टेशन पर अपनी ई-स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं। इस बुनियादी ढांचे के साथ ईवी ग्राहकों को अपने दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के चार्ज होने का इंतजार नहीं करना होगा।

कंपनी का बयान

बाउंस के सह-संस्थापक और सीईओ विवेकानंद हालेकेरे ने एक बयान में कहा कि बाउंस एंड ग्रीव्स रिटेल बाजार में किफायती और टिकाऊ समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने भागीदारों के रूप में एम्पीयर को पाकर खुश हैं, जो हमारे बैटरी स्वैपिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे। इससे अधिक से अधिक भारतीयों को लाभ मिलेगा, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करते हैं।