नई दिल्ली, । बिग बॉस 16 में बीते दिन शालीन भनोट और रैपर एमसी स्टैन के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला। छोटी-सी बात पर शुरू हुआ झगड़ा मिनटों में हाथापाई में तब्दील हो गया, जो इतना बढ़ गया कि स्टैन और शालीन को शांत करने के चक्कर में पूरे घरवालों को हस्तक्षेप करना पड़ गया। इस बीच स्टैन के दोस्त शिव ठाकरे ने ऐसा कदम उठा लिया कि सोशल मीडिया पर अब उन्हें शो से बाहर करने की मांग उठ रही है।
शिव ठाकरे ने की फिजिकल होने की कोशिश
दरअसल, झगड़े के बीच शालीन भनोट ने एमसी स्टैन को पीछे से पकड़ लिया और वह छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे। ऐसे में घरवालों ने दोनों को अलग करने की पूरी कोशिश की और इस धक्का-मुक्की के बीच शिव ठाकरे ने शालीन को मुंह से पकड़कर धक्का देने की कोशिश की। शिव के इस कदम ने शालीन को और ज्यादा अपसेट कर दिया और स्टैन को छोड़कर उनका झगड़ा शिव से शुरु हो गया। अब शिव को अपने इस रवैये के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है और शो से उनको निकाले जाने की मांग उठ रही है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शिव ठाकरे
ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, बिग बॉस और कलर्स टीवी प्लीज शिव ठाकरे को अपने शो से बाहर निकालो। बिना उकसाए वह शालीन भनोट से फिजिकल हुआ है। उसे शो से बाहर जाना चाहिए। इंसाफ करिए और शालीन को अपना फैसले लेने दे।
गौहर खान ने भी किया कमेंट
बिग बॉस की पुरानी कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान ने भी शिव ठाकरे को शो से निकाले जाने की मांग की और कहा, शिव ने सच में शालीन का चेहरा पकड़कर उसे धक्का दिया है। क्या शिव को इस शो से खुद ही इविक्ट नहीं हो जाना चाहिए? बुली है। शालीन ने कुछ भी गलत नहीं किया, एमसी स्टैन द्वाका उन्हें बिना बात ही गाली दी गई थी। उसकी भाषा बेहद खराब है। उसका पूरा ग्रुप ही बुली है।
ये थी झगड़े की वजह
बिग बॉस 16 में शालीन और स्टैन के बीच यह झगड़ा टीना को लेकर हुआ है। शो में टीना दत्ता का पैर मुड़ जाता है और वह दर्द से कराहने लगती हैं, तभी शालीन उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्टैन ने शालीन को ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि इससे हालात ज्यादा खराब हो जाएगी, वह चाहते थे कि डॉक्टर टीना का ट्रीटमेंट करें। जब कहने पर भी शालीन पीछे नहीं हटे तो स्टैन ने उन्हें गाली दे दी, जिसके बाद शालीन बुरी तरह भड़क गए और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। अब शो से स्टैन बाहर होंगे या नहीं यह वीकेंड का वार एपिसोड में साफ हो जाएगा।