Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar : ‘जब से लालू जी और नीतीश जी एक साथ आए हैं…’ Tejashwi Yadav का बीजेपी पर करारा हमला


पटना। राजद के दिग्गज नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सोमवार को उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब से महागठबंधन बना है, तभी से बीजेपी घबराई हुई है। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “जब से लालू यादव (Lalu Yadav) जी और नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) एक साथ आए हैं और जिस हिसाब से राज्य में विकास किया जा रहा है। बेरोजगारों को नौकरियां दी जा रही हैं… हमने आरक्षण भी बढ़ाया है। इसी के साथ जाति आधारित सर्वे कराया है।” उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है।

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में कई नई नीतियों को लागू किया गया है। बिहार में निवेशकों के लिए भी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें 50 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए। तो लोगों में तो थोड़ा डर तो है कि ये लोग तो अपना वादा पूरा कर रहे हैं। ऐसे में ये लोग कुछ भी कहें उससे फर्क नहीं पड़ने वाला।

बेहतर वातावरण निर्माण के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा- सिद्दीकी

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की बड़ी भूमिका है। आज जिस तरह से नफरत के माहौल खड़ा किया जा रहा है, उसके खिलाफ शिक्षकों को आगे आना होगा और समाज को जागरूक करना होगा। नफरत को समाप्त करके ही देश और समाज का बेहतर निर्माण हो सकता है। वे रविवार को राजद कार्यालय में आयोजित शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुमार राय ने की।

सिद्दीकी ने लोगों से बेहतर वातावरण के निर्माण में इंसान और इंसानियत के हित में काम करने की अपील की। रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद एवं कुमार चंद्रदीप ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी के विचारों के साथ विश्वविद्यालय शिक्षकों का जुड़ाव दिख रहा है। यह समाज के बेहतर निर्माण में एक मजबूत पहल और कदम है।