News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar: ‘बड़ी हिस्सेदारी चाहते हैं’, सीट शेयरिंग पर कुशवाहा का बड़ा बयान


पटना।  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। एनडीए ने अपनी सीटों का एलान भी कर दिया है। सीटों के एलान के बाद खबरें थी कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाराज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने खुले तौर से कहा कि वे बिल्कुल संतुष्ट हैं और एनडीए के साथ हैं। बुधवार को भी उन्होंने सीट शेयरिंग और नीतीश कुमार को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया।

 

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एनडीए ने बिहार में सिर्फ एक लोकसभा सीट दी है। काराकाट सीट से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसी को लेकर कहा जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाराज हैं। वहीं, आज उन्होंने फिर दोहराया कि वे किसी भी बात को लेकर नाखुश नहीं थे।

 

क्या नाखुश हैं उपेंद्र कुशवाहा?

उन्होंने कहा, “मैं किसी भी बात से नाखुश नहीं था, जिस दिन एनडीए की सीटों की घोषणा की गई, मैं दिल्ली में नहीं था। मुझे वापस आते समय देर हो गई, इसलिए उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका।” कुशवाहा ने आगे कहा कि जो चीजें दिखाई गईं वो सच नहीं हैं। गठबंधन में हर साथी बड़ी हिस्सेदारी चाहता है और इस संबंध में हमने चर्चा भी की है।

‘हमें बिहार की जनता पर विश्वास है…’

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि अब सीटों को लेकर अंतिम फैसला हो चुका है और हम जनता के बीच जा रहे हैं। हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार की जनता पर विश्वास है।

‘नीतीश जी लौट आइए…’

नीतीश कुमार को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी मंशा साफ की। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के साथ उनको कोई शिकवा-शिकायत नहीं थी। जब वे गलत जगह चले गए थे तब हम कह रहे थे कि नीतीश दी लौट आइए… क्योंकि इंडी गठबंधन को भी पता है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम मोदी जी के पक्ष में ही होंगे”।