Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

BJP Foundation Day 2022: बिहार में बीजेपी का शून्‍य से शिखर तक का सफर


पटना, । BJP Foundation Day 2022: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज नंबर वन पार्टी है। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शून्‍य से आरंभ होकर सबको पीछे छोड़ने तक का यह सफर चार दशकों का है। इस दौरान प्रदेश में बीजेपी की कमान कैलाशपति मिश्रा (Kailash Pati Mishra), इंदरसिंह नामधारी (Inder Singh Namdhari)और ताराकांत झा (Tarakant Jha) से लेकर संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) तक कई बड़े नेताओं ने हाथों में रही। उन्‍होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) समेत विभिन्न दलों के साथ राष्‍ट्रीय गणतांत्रिक गठबंधन (NDA) कर इस यात्रा को लगातार आगे बढ़ाया है।

 

1980 में पार्टी ने लड़ा पहला चुनाव, 21 जीते

बीजेपी ने बिहार में सबसे पहला विधानसभा चुनाव 1980 में लड़ा था। इसी वर्ष छह अप्रैल को बीजेपी की स्थापना भी हुई थी। संयुक्त बिहार की 324 सीटों में से 246 सीटों पर लड़ते हुए पार्टी ने कुल 8.41 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे एवं उसके 21 विधायक जीतकर आए थे। पहली बार बीजेपी बिहार में चौथे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आई। अगले ही चुनाव में वर्ष 1985 में 234 सीटों पर लड़कर बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या के बाद कांग्रेस के पक्ष में जबर्दस्त लहर के चलते बीजेपी की औसत सफलता में गिरावट आई। विधायकों की संख्या और वोट दोनों में कमी आई, लेकिन इसने 1990 से फिर रफ्तार पकड़ी। तब इंदर सिंह नामधारी प्रदेश अध्यक्ष थे। पार्टी ने 337 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और विधायकों की संख्या 39 तक पहुंच गई।