Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

BSNL कर देगा 2024 तक सबकी छुट्टी? 5G शुरू होने के बाद सस्ता हो जाएगा प्लान,


नई दिल्ली, : एयरटेल और जियो जैसे प्रमुख भारतीय दूरसंचार खिलाड़ियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अन्य सहित कई प्रमुख शहरों में अपनी 5जी सेवाएं पहले ही शुरू कर दी हैं। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अब अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रही है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि बीएसएनएल अप्रैल 2024 तक अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।

नए लॉन्च किए गए बीएसएनएल 4जी नेटवर्क को अनुबंध के तहत ऑर्डर दिए जाने के एक साल के भीतर 5G में अपग्रेड करने की तैयारी है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि बीएसएनएल 5जी सेवाएं मार्च या अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है। बीएसएनएल का 5G शुरू होने के बाद जियो और एयरटेल को जोरदार टक्कर मिल सकती है।

jagran

यूजर्स को मिलेगी दनादन स्पीड

2023 तक, बीएसएनएल पूरे देश में तेजी से 4जी सेवाएं शुरू कर देगा और 2024 में 5जी की लॉन्चिंग के बाद बीएसएनएल का मिशन पूरा हो जाएगा। वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5जी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोनों ने ओडिशा में 5जी सेवाओं की शुरुआत की थी।

2 साल के भीतर देश के अधिकांश हिस्सों को बीएसनल 5जी सेवाओं से कवर कर लिया जाएगा। मार्केट में एक नए खिलाड़ी के आने से केवल यूजर्स को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा भी मिल जाएगी।

लगातार मजबूत हो रहा बीएसएनएल का नेटवर्क

वैष्णव ने कहा कि 5जी सेवाओं को भारत में सिर्फ तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था और देश अब 5जी नेटवर्क का सबसे तेज रोलआउट देख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने ओडिशा में दूरसंचार कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। ओडिशा के अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में इन दिनों बीएसएनएल के टॉवरों को 4G में बदलने का काम तेजी से चल रहा है ।

ओडिशा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

वैष्णव ने यह भी घोषणा की कि ओडिशा में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए 8 स्थानों पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने पुष्टि की कि सरकार दिसंबर 2023 तक भुवनेश्वर, राउरकेला, बालासोर, संबलपुर, बेरहामपुर, जयपुर, अंगुल और कोरापुट में इन स्टार्टअप केंद्रों को स्थापित करने की योजना बना रही है।