Latest News नयी दिल्ली बिहार

BSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मोतिहारी से एक को दबोचा, पूछताछ जारी


मोतिहारी, । आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एसएससी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शहर से एक प्राइवेट शिक्षक को दबोचा है। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार शिक्षक शहर के शांति निकेतन जुबली स्कूल का वीक्षक सचिंद्र नाथ ज्योति बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, एसएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर जांच पड़ताल के दौरान उक्त शिक्षक के खिलाफ कुछ सुराग मिले थे। इस आलोक में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शिक्षक के श्रीकृष्णनगर स्थित आवास पर शुक्रवार की रात छापेमारी कर उसे दबोच लिया। टीम ने रातभर उससे पूछताछ की तथा परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उसकी संलिप्तता की जांच की तथा शनिवार की सुबह उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई।

चेयरमैन बोले- प्रश्न पत्र के पन्ने 11:09 बजे बाहर आने की सूचना मिली

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा फिर चर्चा में है। आयोग की ओर से तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा आरंभ होने के 53 मिनट बाद ही प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। सुबह की पाली सवा 12 बजे संपन्न होते ही प्रसारित प्रश्नपत्र सही निकला।

आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र के कुछ पन्ने 11:09 बजे परीक्षा केंद्र से बाहर आने की जानकारी आई है। मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई से पूरी जानकारी साझा की गई है। परीक्षा संपन्न होने तक प्रश्नों के उत्तर का परीक्षार्थियों के साथ आदान-प्रदान का मामला सामने नहीं आया है। केंद्र पर प्रशासनिक स्तर से कुछ त्रुटियां सामने आई हैं। इसके लिए यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

यदि जांच में ऐसा पाया जाता है कि प्रश्न पत्र के केंद्र से बाहर आने से परीक्षा प्रभावित हुई है तो प्रथम पाली की परीक्षा रद कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वर्ष 2016 में लीक हो गया था। उसके बाद परीक्षा रद की गई थी। उस मामले में तत्कालीन अध्यक्ष व सचिव को जेल जाना पड़ा था।

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को जूता पहन कर जाने पर भी रोक थी। अभ्यर्थियों को कलम ले जाने की भी रोक थी। आयोग की ओर से ही अभ्यर्थियों को कलम दी गई थी। तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की दोपहर 02:00 से शाम 04:15 बजे तक हुई।

अभ्यर्थियों ने कहा- हूबहू मिल रहे हैं प्रश्न

पटना के एएन कालेज एवं कालेज आफ कामर्स, आर्ट्स एंड साइंस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे सुमित, संजय, रमण, राहुल आदि ने कहा कि प्रसारित प्रश्न परीक्षा में हूबहू आए थे। एएन कालेज पर छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि उनके पास 10:53 बजे का स्क्रीन शाट 10:59 में कई लोगों ने भेजा है। अब आयोग को इस परीक्षा को रद करना चाहिए।

ईओयू जल्द ही शुरू करेगा तकनीकी अनुसंधान

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने की जांच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों ने ईओयू को प्रश्नपत्र की प्रति समेत सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है। ईओयू ने परीक्षा के समय और प्रश्नपत्र के प्रसारित होने के समय आदि की जानकारी अधिकारियों से ली है। जल्द ही ईओयू तकनीकी अनुसंधान शुरू करेगा।