News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Bulandshahr Voting : बुलंदशहर की सात विस सीटों पर मतदान शुरू, एक बजे तक 37.03 फीसद हुआ मतदान,


बुलंदशहर, ।  जनपद की सात विधान सभाओं में 3070 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। जिले में एक-दो बुथों पर मशीनों में परेशानी आई। यहां भी थोड़ी देर में मशीन बदलवा कर मतदान शुरू करा दिया गया। जिले में कोहरे के बीच कुछ बूथों पर सन्नाटा नजर आया तो कुछ पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार सुबह से ही लग गई।

जिले की सात विधानसभाओं में बनाए गए 3070 बूथों पर सुबह सात बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने एसएसपी के साथ शहर के ऊपर कोट व नगर पालिका में बने बूथों का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी तथा मतदाताओं से जानकारी ली। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने डीएम रोड स्थित डायट में बने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से अपने पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए भेजने की अपील की। कुछ बूथों पर मतदाताओं में उत्साह नजर आया जिससे वहां मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गई। वहीं कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या शुरुआत में कम रही। जिले भर में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।

डिबाई व अनूपशहर में मशीन के बटन खराब होने पर कुछ देर रुका मतदान

विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। सुबह छह बजे से ही लोम मतदान केन्द्र के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। मतदान शुरू होते ही डिबाई के मतदान केंद्र श्री कृष्णा जाजू कन्या इंटर कालेज के बूथ नंबर 204 की ईवीएम मशीन में खराबी आ गयी। उसके बटन खराब होने की शिकायत पर काफी देर प्रभावित रहा मतदान रहा। बाद में मशीन चेंज करने पर मतदान शुरू हुआ। जिले भर में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है। डीएम सीपी सिंह व डीआइजी संतोष कुमार सिंह व प्रेक्षक मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। अभी तक कही से कोई अप्रिय सूचना नहीं आयी।

अनूपशहर में एलडीएवी इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 439 में सुबह 7:15 बजे से 8 बजे (पौन घंटे) तक ईवीएम मशीन रही खराब। जिससे वोटरों को अपना मत डालने के लिए पौन घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। जोनल मजिस्ट्रेट डॉ शिव सिंह ने ईवीएम मशीन को बदलवाकर तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन मंगवाकर वोटरों से मत डालनी प्रारंभ किए गए।

सुबह छह बजे से ही जिले कीसातों विधानसभा सीटों पर शांति पूर्ण मतदान शुरू हुआ। बूथों पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गयी। कई बूथों पर महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। बुलंदशहर के सेंट मोमिना मतदान केन्द्र पर खड़ी संतोष ने बताया कि सुबह वोट डालने की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद ही वह घर का काम करेगी। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आयी संतोष वोट डालने आयी थी। शहर के अलावा देहात के बूथों पर भी वोट डालने वालों की संख्या अच्छी खासी रही। जिले में शांति से वोट डालने का क्रम जारी हैं।