Latest News करियर नयी दिल्ली

CBSE : जल्द ही घोषित होने हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे,


  • नई दिल्ली, : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए यह सप्ताह निर्णायक साबित हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा एकेडेमिक सेशन 2020-21 के दौरान सेकेंड्री यानि कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए महामारी के चलते रद्द की गयी परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से इसी सप्ताह में घोषित किये जाने हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक सम्बन्धित मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय बोर्डों और विभिन्न राज्यों के बोर्ड को 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक करने के आदेश दिया था। इसी क्रम में माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की तारीख और समय की घोषणा संभव है कि एक या दो दिनों कर दी जाएगी।

इन वेबसाइट पर रखें नजर

यदि आप सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in और cbse.gov.in पर नजर बनाये रखनी चाहिए। साथ ही, आपको बोर्ड के एकेडेमिक पोर्टल, cbseacademic.nic.in पर भी विजिट करते रहना चाहिए। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को लेकर अपडेट, नतीजों की तारीख और समय, आदि की आधिकारिक जानकारी इन्हीं पोर्टल पर बोर्ड द्वारा की जाएगी। वहीं, सीबीएसई सेकेंड्री रिजल्ट 2021 अपडेट के लिए बोर्ड के सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं।

डिजीलॉकर पर मिलेगी मार्कशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले सत्र से ही सीबीएसई 10वी रिजल्ट 2021 और ई-मार्कशीट को भारत सरकार के डिजिलॉकर ऐप्प पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। स्टूडेंट्स अपने फोन पर गूलल प्ले स्टोर से डिजीलॉकर ऐप्प पहले से ही डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर व आधार नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की आधिकारिक घोषणा के बाद स्टूडेंट्स ऐप्प में लॉगिन करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।