News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE 12th Result 2021: प्री बोर्ड, 11वीं और 10वीं के रिजल्ट के आधार पर की जा सकती है छात्रों की मार्किंग


  • CBSE 12th Result 2021:सीबीएसई 12वीं बोर्ड के छात्रों के की मार्किंग के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा, 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंक और 12वीं के प्री बोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर विचार किया जा रहा है. इस विकल्प पर सीबीएसई द्वारा गठित 12 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल ने चर्चा भी की थी. उम्मीद है कि जून के अगले हफ्ते में सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला घोषित किया जा सकता है.

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं अब सीबीएसई 12वीं बोर्ड के छात्रों को इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जानने को लेकर काफी उत्सुकता है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 11वीं की फाइनल परीक्षा और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 12 के स्टूडेंट्स का आकलन करने के प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है.

शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई द्वारा गठित 12 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल ने शनिवार को हुई बैठक में इस ऑप्शन पर चर्चा की थी.

सीबीएसई द्वारा लिया जाएगा इवैल्यूएशन क्राइटेरिया पर फाइनल फैसला

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, “व्यापक सर्वसम्मति कक्षा 10 के बोर्ड, कक्षा 11 (वार्षिक) परीक्षा और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों को लेकर थी. प्रत्येक कॉम्पोनेंट को दिए जाने वाले सटीक वेटेज के बारे में मतभेद थे. इस संबंध में फाइनल फैसला सीबीएसई द्वारा ही लिया जाएगा.