केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अप्रैल महीने से शुरू होने वाले नए एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए अपना सिलेबस जारी कर दिया है. सीबीएसई ने यह सिलेबस 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए जारी किया है. ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई बोर्ड की 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं कक्षा में दाखिला लिए हैं, वे स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर लॉग इन कर अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई ने सिलेबस में नहीं किया है किसी तरह की कटौती : सीबीएसई ने नए एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए जो सिलेबस जारी किया है उस सिलेबस में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की गई है. इसका मतलब यह है कि कोविड-19 महामारी को देखते सीबीएसई ने पिछले एकेडमिक ईयर (2020-2021) में जो कटौती किया था वह कटौती इस नए एकेडमिक ईयर में लागू नहीं किया जाएगा. इसीलिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए नया सिलेबस जारी किया है.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस नए सिलेबस के मुताबिक स्टूडेंट्स को अब इस एकेडमिक ईयर में किए जाने वाले आकलन और परीक्षा के लिए पूरे सिलेबस को पढ़ना पड़ेगा. इसलिए 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के स्टूडेंट्स को यह चाहिए कि वे सबसे पहले बोर्ड द्वारा जारी किए गए सिलेबस को भली-भांति पढ़ लें और जारी किए गए सिलेबस के अनुसार ही नए एकेडमिक ईयर की पढ़ाई करें क्योंकि बोर्ड ने सिलेबस के साथ ही साथ मूल्यांकन दिशा-निर्देश भी जारी किया है.