News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Chhatisgarh Budget : CM बघेल आज पेश करेंगे भरोसे का बजट, ब्रीफकेस के साथ पहुंचे विधानसभा


रायपुर, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) आज प्रदेश का बजट पेश कर रही है। ये बघेल के इस साल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। इस बजट में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ राज्य की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया। बजट को राज्य सरकार ‘भरोसे का बजट’ के नाम से पेश कर रही है।

बजट में दिया राज्य को ये सौगात

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये।
  • बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ का प्रावधान।
  • स्कूलों में रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 1800 रुपये।
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरों में भी औद्योगिक पार्क।
  • नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव।
  • 101 नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव।
  • ग्राम पटेलों का मानदेय अब 3000 रुपये किया गया।
  • होमगार्ड का भी मानदेय बढ़ाया गया।
  • निराश्रित पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया।

बजट ब्रीफकेस में गोबर पेंट से छत्तीसगढ महतारी के साथ मां कामधेनु की छवि

छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आए। इस ब्रीफकेस में शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र दर्शाया गया है। भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। ब्रिफकेश के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है।

जो कहा, सो किया… जो कहेंगे, सो करेंगे- CM बघेल

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल थाेड़ी देर में वित्त्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने से पहले सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘जो कहा, सो किया। जो कहेंगे, सो करेंगे। मिलकर अपना नवा छत्‍तीसगढ़ गढ़ेंगे।’

jagran

मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। विधायक अपनी सीट पर टैबलेट या लैपटाप पर इसे देख पाएंगे। बजट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा- यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है, यह भरोसा है नवा छत्तीसगढ़ बनाने का। बजट में सबके अरमान, वर्तमान समेत भावी पीढ़ी का ध्यान रखेंगे।

हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं संभव

  • अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण।
  • 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता।
  • 398 स्वामी आत्मानंद नए स्कूल।
  • 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज।
  • 36 आइटीआइ केंद्रों में से प्रत्येक को 33 करोड़ रुपये का आवंटन।
  • आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपये।
  • स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित करने के लिए राशि।
  • पांच नए जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए विशेष राशि।
  • गरीबों के इलाज की राशि की पांच लाख की सीमा में वृद्धि।