Latest News बिजनेस लखनऊ

CNG PNG Rate in UP: सीएनजी और पीएनजी भी करेगी जेब हल्की


लखनऊ, । पेट्रोल और डीजल ही नहीं सीएनजी से भी वाहन चलाना मुश्किल होगा।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह नेचुरल गैसों की कीमत युद्ध के कारण लगातार बढ़ रही है उससे अब सीएनजी की कीमतें भी स्थिर रखना सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है। तेल कंपनियां लगातार सरकार पर कीमतें बढ़ाने का दबाव बना रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका।

तेल कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने गैस की कीमतों में इजाफा नहीं किया तो आपूर्ति में बाधा पैदा हो सकती है। इसकी वजह है कि युद्ध के कारण गैसों की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। गैसों की खरीद और बिक्री में बड़ा अंतर हो गया है। इससे अब कंपनियों को मुश्किल हो रही है।

वही पीएनजी से रसोई चलाने वालों की जेब भी हल्की होने के आसार हैं। दरअसल नेचुरल गैसों का एक बड़ा हिस्सा तेल कंपनियां विदेश से आयात करती हैं। इसमें कतर और रूस दो ऐसे देश हैं जहां से करीब 20% गैसें आयात की जाती हैं। लखनऊ और आगरा सहित पांच शहरों में सीएनजी और पीएनजी का वितरण करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड के निदेशक जेपी सिंह का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रही नेचुरल गैस की कीमतों के कारण अब दूसरा कोई चारा नहीं है।