नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर के लाखो वाहन चालकों को बुधवार को महंगाई का फिर तिहरा झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी के दामों में भी इजाफा किया गया है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने बुधवार को सीएनजी के दाम में 2 रुपये 50 पैसे की वृद्धि की है, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 66 रुपये 61 पैसे प्रति किलो हो गई है। वहीं, एनसीआर के शहरों में तो कई जगहों पर सीएनजी के दाम 75 रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं।
- दिल्ली में सीएनजी बुधवार सुबह से 66 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर मिल रही है।
- दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी प्रति किलोग्राम 69 रुपये 18 पैसे हो गई है।
- गाजियाबाद में गजियाबाद में पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी 64.14 रुपये प्रति किलो हो गई है।
- गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 74 रुपये 94 पैसे हो गई है