Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

Corona : देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रोकथाम के लिए बूस्टर डोज कितना असरदार? जानें एक्सपर्ट की राय


 नई दिल्ली, । देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मददगार होगी। इसलिए हर किसी को बूस्टर डोज लेना चाहिए जिससे आप अपने परिवार और समाज को इस महामारी से बचा सकें।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि देश में बढ़ रहे मामलों पर कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज उपलब्ध है इसलिए हर व्यक्ति को बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। यह इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होगी।

टीकाकरण के बाद मरीज की संख्या में कमी

डॉ कुमार ने कहा कि हमने देखा है कि कोरोना के दो डोज के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर वही लोग हैं जिनका वैक्सीनेशन अधूरा है। वहीं तीसरी खुराक परिवार और समाज की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

कोरोना के मामलो में 4-5 दिनों में आया उछाल

बूस्टर डोज पर बात करने के अलावा डॉ ने पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वृद्धि पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से कोरोना के मामलो में उछाल देखा जा रहा है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4-5 फीसद हो गई है। हमारे पास दो बच्चों और 10 वयस्कों सहित 12 मरीज भर्ती हैं। एक बच्चा बीमार है और हमने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामले

दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी ने पिछले 24 घंटों में 1,011 नए कोविड ​​​​मामलों के साथ लगातार चौथे दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए। इसके साथ दिल्ली में सक्रिय मामले 4,000 के आंकड़े को पार कर लिया है और वर्तमान में 4,168 मामले हो गए हैं जो 12 फरवरी के बाद सबसे अधिक है। उक्त तिथि को सक्रिय मामले 4,331 थे। राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक मामले की सकारात्मकता दर में वृद्धि देखी गई जो रविवार को 4.48 फीसद थी और अब बढ़कर 6.42 फीसद हो गई है।