Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

COVID-19: कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी ने मास्क पहनने से किया इनकार,


कर्नाटक, । देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से देश में खतरा और भी गहराता जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार कड़े प्रतिबंध लगा रही है, कोविड-19 प्रोटोकाल के बीच कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का एक गैर-जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है, जिन्हें एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिना मास्क पहने देखा गया। यही नहीं उन्होंने यह मानने से भी साफ इंकार कर दिया कि, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोविड प्रोटोकाल मानना ‘यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है’

मंत्री उमेश कट्टी ने कहा मास्क ना लगाना मेरा व्यक्तिगत निर्णय है

देशभर में बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करना वायरस को सामने से न्यौता दे सकता है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों में लापरवाही और नियमों को तोड़ने की आदत बनी हुई है। कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी की ऐसी ही एक हरकत सामने आई जब उन्हें सार्वजनिक स्थल पर कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए देखा गया। आपको बता दें कि उमेश कट्टी भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के नेता हैं और वर्तमान में राज्य में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन मंत्री हैं।