Latest News नयी दिल्ली

Delhi: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते लक्ष्मी नगर मार्केट,


  1. नई दिल्ली,। देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभवना से लोगों की बीच चिंता बनी हुई है। इस बीच दिल्ली में कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से पांच बाजारों को बंद कर दिया गया है। पूर्वी दिल्ली प्रशासन ने लक्ष्मी नगर मुख्य मार्केट और इसके आस-पास की मार्केट को 5 जुलाई तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यहां पर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है। हालांकि इन इलाकों में जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी और इनपर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

ईस्ट दिल्ली के डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि लक्ष्मी नगर की मुख्य मार्केट और इसके आस-पास की मार्केट मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरू रामदास नगर में दुकानें 5 जुलाई रात 10 बज तक बंद रहंगी। यहां पर कोविड के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था और लोग प्रोटोकॉल के तहत व्यवहार नहीं कर रहे थे। विकास मार्क से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और आसपास की बाजार भी बंद रहेंगी। यह पाबंदी 29 जून रात 10 बजे से 5 जुलाई रात 10 बजे तक लागू रहेगी।

डीएम के ऑर्डर में कहा गया है कि प्रीत विहार के एसडीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुकानदार, फेरीवाले और आम लोग लक्ष्मी नगर बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से यहां भारी भीड़ हो रही है, उसको देखते हुए दुकानदार, मार्केट एसोसिएशन लोगों से बीते रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करवा पाए। ईस्ट डीसीपी और ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को निर्देश दिया गया है कि वह पूरे इलाके को सैनेटाइज कराएं। वहीं व्यापारियों का दावा है कि उनके पास बढ़ती भीड़ की कोई जानकारी नहीं थी।