Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: खराब हुई दिल्ली की हवा, 374 दर्ज किया गया Air Quality Index


नई दिल्ली, : राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में है। शनिवार को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध रही। दिल्ली में Air Quality Index (AQI) Very Poor कैटेगरी में रही। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 दर्ज किया गया है। मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार दिल्ली के मथुरा रोड पर वायु गुणवत्ता 513 के एक्यूआई पर गंभीर थी। पूसा में एक्यूआई 365, लोधी रोड 364, धीरपुर 385 और आयानगर 357 दर्ज किया गया, सभी ‘बहुत खराब श्रेणी’ हैं।

और खराब हो सकती है हवा

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा” माना जाता है; 51 और 100 “संतोषजनक”; 101 और 200 “मध्यम”; 201 और 300 “खराब”; 301 और 400 “बहुत खराब”; और 401 और 500 “गंभीर”। विशेषज्ञों ने कहा कि एक्यूआई आने वाले दिनों में एक गंभीर श्रेणी में गिर सकता है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू

राजधानी दिल्ली में खराब होती हवा को देखते हुए सरकार ने फिर से जीआरएपी (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। रेलवे, दिल्ली मेट्रो और कुछ अन्य विभागों को छोड़कर पूरे एनसीआर में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पूरे एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

ठंड का प्रकोप

दिल्ली-एनसीआर इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान कुछ जगहों पर 2 डिग्री रहा। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री भी रहा। लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हेल्थ एक्सपोर्ट ने बुजुर्गो और बच्चों को भीषड़ ठंड से बचने की सलाह दी है।