News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों संग लिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों का जायजा


नई दिल्ली, । प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हो रहे 41वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में दिल्ली के मंडप में राजधानी की झलक सभी की केयर करने वाले शहर के रूप में दिखेगी। इस मंडप के जरिये यहां आने वाले दर्शकों को आप सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, महंगाई कम कर जनता को राहत देने, व्यापार को बढ़ावा देने सहित जनता की बेहतरी के लिए किए जा रहे सरकार के तमाम प्रयासों की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बाबत तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक करने के बाद दी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए है। देश में टेक्नोलाजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा, वह दिल्ली में आज ही हो रहा है।

बसों के डिजाइन पर आधारित होगा दिल्ली मंडप का डिजाइन

इस बार दिल्ली मंडप का डिजाइन आप सरकार के ई-बसों के डिजाइन पर आधारित होगा। इसके साथ ही मंडप के अंदर मौजूद स्टालों के डिजाइन में दिल्ली के समृद्ध संस्कृति व इतिहास की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां दिखाया जाएगा कि कैसे रोड, फ्लाईओवर, ब्रिज व अन्य बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने दिल्ली को ग्लोबल मैप पर प्रदर्शित किया है।

दिल्ली मंडप में ऐतिहासिक इमारतों को किया जाएगा प्रदर्शित

दिल्ली सरकार ने ई-फिल्म पालिसी, बाजारों के पुनरुत्थान के साथ-साथ रोजगार को बढ़ाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। व्यापार मेले में आने वाले लोगों को इनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा। मेले में दिल्ली संस्कृति, विरासत और यहां की एतिहासिक इमारतों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही यहां लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे।