Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, दो घायल


नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजमार्ग एक स्थित नंगली पूना के बस स्टैंड पर सवारियों को चढ़ाने के लिए खड़ी बस में पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हुई है, जबकि कार चालक व बच्चा घायल हो गए। महिलाओं की पहचान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की ज्योति शर्मा, निशा व जमना के रूप में हुई है। घायल बच्चे व हिमाचल के हमीरपुर के कार चालक सुनील को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

जानकारी के अनुसार जमना, बेटी ज्योति शर्मा, निशा व उसके डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ आइ 20 कार में सवार होकर हिमाचल से दिल्ली आ रहे थे। इस दौरान कार सुनील चला रहा था। सोमवार सुबह जब वह नंगली पूना पहुंचे तो बस स्टैंड पर खड़ी बस में पीछे की ओर से कार की अचानक टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सवार सभी लोग घायल हो गए। पांचों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां मां-बेटी समेत तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया और बच्चे व कार चालक को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी कार की हालत को देखकर दंग रह गई। कार को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि कार की स्पीड बहुत अधिक रही होगी। बस में टक्कर लगते ही उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह का समय था वो बस स्टैंड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे, इतने में बस आई वो लोग बस में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार से कार आई और उसने पीछे से टक्कर मार दी। बस में पहले से बैठे लोग आगे की सीटों पर टकरा गए, बस भी थोड़ा आगे खिसक गई। बस में सवार लोगों को भी टकराने से चोटें आईं। टक्कर होने के बाद लोग घबरा गए, उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो कार के परखच्चे उड़े हुए थे। उसमें आगे की सीट पर बैठ लोगों के कराहने की आवाजें आ रही थीं। फिर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया, उसके बाद टीम मौके पर पहुंची, फिर इन सभी को अस्पताल ले जाया गया।