Uncategorized

Delhi MCD Election 2022: सत्येंद्र जैन मामले को लेकर चौतरफा घिरी AAP,


नई दिल्ली, Delhi MCD Election 2022 के लिए दिल्ली की बड़ी पार्टियां एक दूसरे को घेरने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में मनी लान्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल मे सजा काट रहे सत्येंद्र जैन की मालिश वाला वीडियो के सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

इसे लेकर मंगलवार को खबर आई की सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला दुष्कर्म के आरोप  में एक साल से जेल की सजा काट रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा की MCD election 2022 के प्रचार के लिए गठित टीम नमो साइबर योद्धा ने पंत मार्ग पर विरोध जताया है। इसके अलावा आप द्वारा की गई टिकट ब्रिक्री को लेकर भी नमो साइबर योद्धाओं ने आवाज उठाई है।

आप ने लगाई टिकटों की सेल- पूनावाला

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, पूर्वांचल मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी एस राहुल, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया संयोजक मोहित कपूर और परवेज आलम भी मौजूद थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा से लेकर निगम चुनाव तक में टिकटों की सेल लगा रखी है।इसी टिकट बेचने के कई वीडियो सार्वजनिक भी हुए है। साथ ही उन्होंने कहा कि मटियाला के आप विधायक को उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा भी है। इसके अलावा शहजाद ने आरोप लगाया कि आप 50 प्रतिशत टिकट तिहाड़ से लौटे लोगों को देती है।

जनता तक पहुंचाएंगे आप की असलियत- नमो योद्धा

इसके बाद शहजाद ने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बच्ची से दुष्कर्म करने वाला तिहाड़ जेल में जैन की मालिश और चंपी कर रहा है। केजरीवाल और सिसोदिया जिस मसाज को फिजियोथेरेपी बता रहे थे वह मसाज करने वाला व्यक्ति POSCO एक्ट में अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के जुर्म में जेल में बंद है। उन्होंने सवाल किया कि इससे ज्यादा कोई कितना गिर सकता है। इसके अलावा पूर्वांचल मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी एस राहुल ने कहा कि हम नमो साइबर योद्धा केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे। और उनकी असलियत दिल्ली की जनता तक पहुंचा कर दम लेंगे।