Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Delhi News: थियेटर प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में होगा भारत रंग महोत्सव


 नई दिल्ली, । थियेटर प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित भारत रंग महोत्सव (भारंगम) अक्टूबर में होगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहली बार दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में नाटकों का मंचन होगा।

एनएसडी के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि आमतौर पर फरवरी में भारंगम आयोजित होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दो बार से भारंगम नहीं हो पाया। इस साल भी फरवरी में होने वाला आयोजन भी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सका।

अब जब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं, नियमों में ढील दी गई है तो त्योहारी सीजन में भारंगम आयोजित होगा। इस बार न केवल दिल्ली, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी नाटकों का मंचन होगा। खासकर, एनएसडी के सेंटर जिन शहरों में हैं, वहां विश्वविद्यालयों व सांस्कृतिक केंद्रों से समझौते किए जाएंगे, ताकि उनके आडिटोरियम आदि का उपयोग कर भव्य तरीके से नाटकों का मंचन हो। भारंगम के लिए गत वर्ष जिन नाटकों का चयन किया गया था, उन्हें ही इस बार मौका दिया जाएगा।