Latest News खेल

Eng vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 75 रन ठोक मिताली राज ने गढ़ दिया ये कीर्तिमान


  1.  दिल्ली: कप्तान मिताली राज के नाबाद 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। 38 साल की मिताली अपनी इस पारी के दौरान 11 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवडर्स को पीछे छोड़ा जिनके नाम 10273 रन हैं। मिताली राज ने अपनी पारी में 8 चौके कूटे।

    मिताली ने अपनी इस पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की। यह मैच 47-47 ओवरों का था। भारत यह सीरीज बेशक 2-1 से हार गया लेकिन अभी उसके सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने का मौका है।

    मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। स्नेह और मिताली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई। अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे और मिताली स्टाइल में चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।