Latest News खेल

ENG vs IND: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज ब्रॉड पूरी सीरीज से हुए बाहर


  1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। दोनों के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हो चुका है। अब दोनों टीमें 12 अगस्त से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट में एक बार फिर से आमने-सामने होगी। हालांकि उससे पहले दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तो वहीं इंग्लैंड के स्टार स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर की पिंडली में चोट लगी, जिसके बाद बुधवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन किया गया और उन्हें चोटिल पाया गया।

ब्रॉड के चोटिल होने के बाद उनकी जगह पर लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को बतौर कवर टीम में शामिल किया गया है। साकिब इंग्लिश टीम के लिए 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिनमें 7 एकदिवसीय और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।