News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Election: गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित


अहमदाबाद, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के वलसाड पहुंचे हैं। यहां वो एक रोड शो में शामिल हुए, उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने गुजराती में एक नया नारा लॉन्च किया ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’। वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता उन दलों का सफाया कर देगी। जिन्होंने पिछले 20 सालों में राज्य को बदनाम करने की कोशिश की है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हम गुजरात के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आज हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इसलिए जब गुजराती बोलते हैं, तो उनके भीतर से एक आवाज आती है कि उन्होंने यह गुजरात बनाया। गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे विभाजनकारी ताकतें जो नफरत फैलाने में लगी हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और अपमानित करने की कोशिश की है। वे गुजरात से बाहर हो गए हैं। इस चुनाव में भी उनका वही हश्र होगा।

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली में बैठकर मुझे इनपुट मिल रहे हैं कि बीजेपी इस बार गुजरात में रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी। मैं यहां अपने पिछले रिकॉर्ड (बीजेपी के जीत के अंतर के) को तोड़ने आया हूं। मैंने गुजरात बीजेपी से कहा है कि मैं आपको (प्रचार के लिए) जितना हो सके उतना समय देने के लिए तैयार हूं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां, एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। जिसके बाज मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। 2017 के चुनावों में, भाजपा ने कुल 182 में से 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा।