News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal Election:बोले योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस करती है झूठे वायदे, यह आदत भाजपा की नहीं


नगरोटा सूरियां, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा हलके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणापत्र में वही वादे करती है, जिन्हें हम पूरा कर सकते है। कांग्रेस की तरह झूठे वादे करने की हमारी आदत नहीं है। हमने जो भी वादे किए थे, उनको पूरा करके दिखाया है। जनता को गुमराह करके हम राजनीति नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हिमाचल की धरती ने इस देश को एक से एक बढक़र वीर सपूत दिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर देश को हिमाचल के सैनिकों की जरूरत पड़ जाए, तो हिमाचल के सैनिक पीछे नहीं हटेंगे ।

देश को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले विदेशों में भारत की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता था, न कोई सुनता था। आज विदेशों में भारत की बात को कान खोलकर सुना जाता है। हम हिंदुस्तान को स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि देश में आतंकवाद पर किसी देश का हाथ है, तो वह पड़ोसी देश पाकिस्तान का है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि कोई भारत की तरफ़ आंख उठाकर भी देखेगा, तो फिर वही होगा, जो भारत को करना होगा।

जयराम ठाकुर लोकप्रिय मुख्यमंत्री

हिमाचल की राजनीति पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ केंद्र सरकार की, तो कुछ अपने स्तर पर योजनाएं चलाकर लोकप्रिय सीएम बन चुके हैं। महिलाओं के लिए टायलेट और हर घर में नल लगाकर पानी उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्हें खुशी है कि पांच साल के कार्यकाल में उनकी छवि बेदाग है।उंन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दो ही सीटें हैं। पूरा देश कांग्रेस मुक्त हो चुका है। अब हिमाचल की जनता से आग्रह है कि यहां भी रिवाज बदल कर फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी ने संजय गुलेरिया के पक्ष में कमल के बटन को दवा कर कामयाब बनाना है।