लखनऊ. यूपी राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन (IAS Mohd Iftikharuddin) के कथित धर्मांतरण वाला वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद शासन ने जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया है. एसआईटी प्रमुख डीजी, सीबीसीआईडी गोपाल लाल मीणा ने अपनी टीम बना ली है. इसमें सीबीसीआईडी के एसपी विनोद मिश्रा, एडिशनल एसपी समीर सौरभ, डीएसपी महेंद्र पाल सिंह और तीन इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं.
खबर है कि इफ्तिखारुद्दीन से जुड़े कई और वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जाएगी. यही नहीं इफ्तिखारुद्दीन के वीडियो में बोली जा रही अरबी भाषा का हिंदी में ट्रांसलेशन करवाया जाएगा. वहीं टीम से जुड़े अफसरों का कहना है कि अगर इफ्तिखारुद्दीन ने वीडियो की सत्यता को स्वीकार नहीं किया तो वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. आज शाम 4 बजे एसआईटी की पहली मीटिंग कानपुर के सर्किट हाउस में होगी.