Latest News करियर राष्ट्रीय

IIT Madras Recruitment 2024: आईआईटी मद्रास ने नॉन-टीचिंग के पदों पर निकाली भर्ती, 12 मार्च तक करें आवेदन


नई दिल्ली। आईआईटी मद्रास (IIT मद्रास) ने नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 64 खाली पद पर भरे जाएंगे। इनमें ग्रुप ए के 4, ग्रुप बी के 16 और ग्रुप सी के 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से एक दिन बाद यानी कि 12 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। वहीं, कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए 12 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट  www.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

 

IT Madras Non Teaching Recruitment 2024: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 12 फरवरी, 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 मार्च, 2024

आईआईटी मद्रास की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ग्रुप ए कैटेगिरी में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ग्रुप बी में जूनियर Superintendent और फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और ग्रुप सी में जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

IIT Madras Recruitment 2024: आईआईटी मद्रास नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाना होगा। होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। भरे हुए फाॅर्म को अच्छी तरह तरह से पढ़ें और क्राॅस चेक कर लें। अब आवेदन पत्र सबमिट कर दें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।