Latest News खेल

IND vs AUS 4th Test Day 2 : रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने की सधी हुई शुरुआत, भारत का स्‍कोर 19/0


  1. नई दिल्ली, : सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) की नाबाद 85 रन की साझेदारी की बदौलत गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर में 255/4 रन बना लिए। पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। भारत की तरफ से शमी ने दो विकेट झटके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। लेफ्ट हैंड ओपनर उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा। पहले दिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके। दूसरे दिन भारतीय टीम को कंगारुओं की पहली पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।

अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव ने 15 ओवर में 58 रन खर्च किए और उनके कोई सफलता हाथ नहीं लगी। रविचंद्रन अश्विन ने 25 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए।

  • 04:35 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: भारतीय ओपनर्स क्रीज पर जमे

    भारतीय टीम को ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने अब तक 24 रन की साझेदारी कर ली है।

    6 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 24/0। रोहित शर्मा 13* और शुभमन गिल 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 04:22 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: भारत ने की तेज शुरुआ‍त

    भारतीय टीम को ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की। दोनों ही बल्‍लेबाज अपने आकर्षक शॉट खेलकर प्रभावित कर चुके हैं। टीम को इनसे बेहतरीन शुरुआत की उम्‍मीद है।

    3 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 14/0। रोहित शर्मा 7* और शुभमन गिल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्‍ट्रे‍लिया की पहली पारी 480 रन।

  • 04:13 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: रोहित शर्मा ने जमाया चौका

    ऑस्‍ट्रेलिया को 480 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा ने मिचेल स्‍टार्क द्वारा किए पहले ओवर में मिडविकेट की दिशा में आकर्षक बाउंड्री जमाई।

    1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 7/0। रोहित शर्मा 5* और शुभमन गिल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया पहली पारी 480।

  • 04:00 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑलआउट, अश्विन ने झटके 6 विकेट

    रविचंद्रन अश्विन 91/6 की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑलआउट की। अश्विन ने नाथन लियोन को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम की पारी समेटी। नाथन लियोन ने 96 गेंदों में 6 चौके की मदद से 34 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 167.2 ओवर में 480 रन पर ऑलआउट हुई। कुछ ही देर में भारतीय टीम की पारी शुरू होगी।

  • 03:55 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: अश्विन ने मर्फी को बनाया पांचवां शिकार

    रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 166वें ओवर में तीसरी गेंद पर टॉड मर्फी को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया का 9वां विकेट गिराया। अश्विन ने सीधी गेंद पर मर्फी को एलबीडब्‍ल्‍यू किया, लेकिन बल्‍लेबाज ने डीआरएस लिया। रीप्‍ले में दिखा कि वो साफ तौर पर आउट थे। इसी के साथ अश्विन ने अपने पांच विकेट पूरे किए। टॉड मर्फी ने 61 गेंदों में पांच चौके की मदद से 41 रन बनाए।

    166 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 479/9। नाथन लियोन 33* और मैथ्‍यू कुहनेमन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 03:36 PM, 10 Mar 2023

    टोड मर्फी और नाथन लियोन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से 9वें विकेट के लिए टोड मर्फी और नाथन लियोन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

  • 03:15 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: लियोन-मर्फी के बीच हुई साझेदारी

    उस्‍मान ख्‍वाजा के आउट होने के बाद नाथन लियोन और टॉड मर्फी के बीच अच्‍छी साझेदारी हो रही है। इसका पूरा फायदा ऑस्‍ट्रेलिया को मिल रहा है, जो 450 के स्‍कोर के करीब पहुंच गया है।

    157 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 449/8। नाथन लियोन 18* और टॉड मर्फी 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 02:50 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: नाथन लियोन टीम को बड़े स्‍कोर पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत

    नाथन लियोन और टॉड मर्फी ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा स्‍कोर दिलाने के लिए जोर लगा रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाज टी टाइम के बाद एक-एक बाउंड्री जमा चुके हैं। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने ये दोनों बल्‍लेबाज डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

    151 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 422/8। नाथन लियोन 10* और टॉड मर्फी 9* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 02:38 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा 180 रन बनाकर आउट

    अक्षर पटेल ने टी टाइम के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को जोरदार झटका दिया है। पटेल ने पारी के 147वें ओवर की पहली गेंद पर उस्‍मान ख्‍वाजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। पटेल ने ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर ख्‍वाजा ने बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की। मगर गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। भारतीय खिलाड़‍ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। तब भारत ने डीआरएस लिया। रीप्‍ले में दिखा कि गेंद स्पिन होने के बाद स्‍टंप पर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और ख्‍वाजा आउट करार दिए गए। उस्‍मान ख्‍वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौके की मदद से 180 रन बनाए।

    147 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 409/8। नाथन लियोन 6* और टॉड मर्फी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 02:18 PM, 10 Mar 2023

    टी तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 409 रन

    दूसरे दिन के टी तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 409 रन बनाए। बता दें कि उस्मान ख्वाजा 180 रन पर खेल रहे हैं। उनका साथ नाथन लियोन दे रहे हैं।

  • 01:48 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया ने छुआ 400 रन का आंकड़ा

    उस्‍मान ख्‍वाजा और नाथन लियोन इस समय ऑस्‍ट्रेलिया को संभालने में जुटे हुए हैं। इस बीच टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उमेश यादव ने 100 से ज्‍यादा रन खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब तक उन्‍हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

    141 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 400/7। उस्‍मान ख्‍वाजा 173* और नाथन लियोन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 01:39 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा लड़ा रहे किला

    उस्‍मान ख्‍वाजा एक छोर पर डटे हुए हैं। नाथन लियोन उनका साथ निभा रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को जल्‍द से जल्‍द समेटने की है। वैसे, रविचंद्रन अश्विन के अलावा कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहा है। लियोन को भी उमेश यादव की गेंद पर स्लिप के पास से भाग्‍यशाली चौका मिला।

    139 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 398/7। उस्‍मान ख्‍वाजा 172* और नाथन लियोन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 01:29 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: अश्विन ने किया स्‍टार्क का शिकार

    रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 136वें ओवर में तीसरी गेंद पर मिचेल स्‍टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। स्‍टार्क ने 20 गेंदों में 6 रन बनाए। उस्‍मान ख्‍वाजा एक छोर पर टिके हुए हैं, लेकिन उन्‍हें एक अच्‍छे साथी की जरूरत है।

    136 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 387/7। उस्‍मान ख्‍वाजा 165* और नाथन लियोन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 01:06 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: जोड़ी ब्रेकर बने अश्विन

    रविचंद्रन अश्विन ने 131वें ओवर में भारत को दो महत्‍वपूर्ण सफलताएं दिलाई। अश्विन ने ओवर की दूसरी गेंद पर शतकवीर कैमरन ग्रीन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौके की मदद से 114 रन बनाए। इसके बाद उन्‍होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्‍स कैरी को शॉर्ट थर्ड मैन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। कैरी खाता नहीं खोल पाए।

    131 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 378/6। उस्‍मान ख्‍वाजा 162* और मिचेल स्‍टार्क 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:51 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ग्रीन-ख्‍वाजा के बीच 200 से ज्‍यादा रन की साझेदारी

    उस्‍मान ख्‍वाजा को भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में कैमरन ग्रीन का बखूबी साथ मिला और दोनों के बीच अब तक 200 से ज्‍यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कैमरन ग्रीन ने इस दौरान अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक पूरा किया। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कितने विशाल स्‍कोर तक जाएगी।

    128 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 374/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 160* और कैमरन ग्रीन 112* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:27 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ग्रीन ने जमाया शतक

    कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक जमाया। ग्रीन ने जडेजा द्वारा किए पारी के 122वें ओवर की दूसरी गेंद पर कट शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई और शतक पूरा किया। उन्‍होंने 143 गेंदों में 16 चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया। ख्‍वाजा के साथ ग्रीन की साझेदारी 185 रन की हो चुकी है।

    122 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 355/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 153* और कैमरन ग्रीन 100* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 12:16 PM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: दूसरे सत्र का खेल शुरू

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। कैमरन ग्रीन शतक के करीब हैं जबकि भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। उस्‍मान ख्‍वाजा एक छोर से टिककर शानदार पारी खेल रहे हैं।

    120 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 349/4। कैमरन ग्रीन 96* और उस्‍मान ख्‍वाजा 151* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:35 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: लंच ब्रेक- पहला सत्र ऑस्‍ट्रेलिया के नाम

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल पूरा हो चुका है। उस्‍मान ख्‍वाजा और कैमरन ग्रीन ने पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों के हाल पस्‍त किए और उन्‍हें कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। ग्रीन अपने शतक से 5 रन दूर हैं जबकि ख्‍वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों के बीच अब तक 177 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले सत्र में बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए।

    119 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 347/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 150* और कैमरन ग्रीन 95* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:30 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: उस्‍मान ख्‍वाजा के 150 रन पूरे

    उस्‍मान ख्‍वाजा ने मोहम्‍मद शमी द्वारा किए पारी के 117वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपने 150 रन पूरे किए। उन्‍होंने 346 गेंदों में 20 चौके की मदद से 150 रन पूरे किए। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं।

    118 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 338/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 150* और कैमरन ग्रीन 86* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 11:13 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score 4th test day-2: भारतीय गेंदबाज पस्‍त, ऑस्‍ट्रेलिया मस्‍त

    कैमरन ग्रीन और उस्‍मान ख्‍वाजा के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आ रहे हैं। भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्‍लेबाजों को आउट करने का कोई तरीका नहीं खोज पा रहे हैं। कैमरन ग्रीन अपने शतक से 17 रन दूर हैं जबकि ख्‍वाजा 150 रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं।

    114 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 325/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 140* और कैमरन ग्रीन 83* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:45 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया 300 रन के पार

    भारतीय गेंदबाज उस्‍मान ख्‍वाजा और कैमरन ग्रीन के सामने पूरी तरह पस्‍त नजर आ रहे हैं। अहमदाबाद की पिच पर दोनों बल्‍लेबाज अच्‍छी तरह जम चुके हैं और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और जिस तरह दोनों बल्‍लेबाज खेल रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि मेहमान टीम बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में जरूर सफल होगी।

    109 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 301/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 133* और कैमरन ग्रीन 66* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 10:15 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ख्‍वाजा-ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी

    उस्‍मान ख्‍वाजा और कैमरन ग्रीन ने ऑस्‍ट्रेलिया को अच्‍छी स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं और शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। कैमरन ग्रीन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और दोनों बल्‍लेबाज रन लेने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की कोई चाल कामयाब होती नहीं दिख रही है।

    103 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 278/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 116* और कैमरन ग्रीन 60* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:53 AM, 10 Mar 2023

    IND vs AUS live score: ग्रीन-ख्‍वाजा की दमदार शुरुआत

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। कैमरन ग्रीन और उस्‍मान ख्‍वाजा ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे दिन शानदार शुरुआत दिलाई है। ग्रीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति बेहद मजबूत है और वो विशाल स्‍कोर की तरफ अग्रसर है।

    96 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 267/4। उस्‍मान ख्‍वाजा 111* और कैमरन ग्रीन 54* रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 09:47 AM, 10 Mar 2023

    Ind vs Aus 4th Test Live Score:

    Ind vs Aus 4th Test Live Score: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, स्कोर: 265-4

    ग्रीन- 54 नाबाद

    ख्वाजा- 109 नाबाद